भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार, महोबा कार्यालय में, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नगर मंडल महोबा के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय सयोंजक, भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ एवं महोबा नगर प्रभारी कालीचरण रैकवार उपस्थित रहे. बैठक जिला अध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.
जानकारी के अनुसार, जिला अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी चुनाव को लेकर कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं उन्होंने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ तक के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में, मंडल कार्यसमिति बैठक, टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य स्वयंसेवक योजना, प्रधानमंत्री के मन की बात, प्रधान बीटीसी जिला पंचायत सदस्य अभिनंदन, ब्लॉक एवं पंचायत अध्यक्ष अभिनंदन, गरीब कल्याण वितरण योजना, बूथ समिति सत्यापन एवं मतदाता सूची कार्यक्रम प्रदेश संगठन द्वारा तय किए जायेंगे.
बैठक के समापन में, नगर मंडल प्रभारी कालीचरण रैकवार ने कहा, कि त्रिस्तरीय आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में, जीत निश्चित तौर पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही होगी. जनता के सम्बोधन में उन्होंने बताया कि मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ पारदर्शिता रखते हुए, पात्र व्यक्ति को ही योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा. इसमें मुख्य योजनाएं मुख्यमंत्री बाल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुफ्त कोचिंग अभ्युदय योजना, वृद्ध अवस्था किसान पेंशन योजना आदि हैं.
जनसभा में मौके पर, निवर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, जिला मंत्री रौशन सिंह, नगर मंडल के समन्यवय संजीव उपाध्यक्ष जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र सयोंजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, आई टी सोशल मीडिया की टीम, सहित अन्य सम्मानित कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे, सफल संचालन डॉ. राजेश चौरसिआ, नगर महामंत्री महोबा नगर के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता ने किया.