आज कालीचरण रैकवार जी, सह संयोजक (कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, मत्स्य प्रकोष्ठ) ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 109वें संस्करण को कबरई के बूथ क्रमांक 210 विवेक नगर में अपने सहयोगी कार्यकर्त्ताओ के साथ सुना।
बताते चलें कि 'मन की बात' कार्यक्रम सदैव ही सभी को समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती, ड्रोन, वन्यजीव संरक्षण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विशेष रूप से चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन "मेरा पहला वोट - देश के लिए" के अंतर्गत पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। कालीचरण रैकवार जी ने भी सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करते हुए संदेश दिया कि इस बार लोकतंत्र का पवित्र त्योहार अवश्य मनाएं एवं 18वें लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान अवश्य करें।
गौरतलब है कि 9 वर्ष पहले 03 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विजयादशमी से शुरू हुए प्रेरक कार्यक्रम "मन की बात" का ऐतिहासिक सफर आज अपने 110वें पड़ाव पर आ पहुंचा है और यह सिद्ध करता है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी और देश की जनता के बीच स्नेह और लगाव का एक मजबूत संबंध है।