बुंदेलखंड के नगर मंडल महोबा के शक्ति केंद्र बड़ी चन्द्रिका, गांधी नगर एवं उदल चौक में बूथ प्रबंधन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक कालीचरन रैकवार निरीक्षण भवन में, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से, लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर इस संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए.
बताते चले कि, सभा में बूथ प्रबंधन बैठक की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता बूथ स्तर पर सशक्त भूमिका निभाएं. इसके लिए उन्हें प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ कमेटी तक जिम्मेदारी से निर्वहन की आवश्यकता है.
इस दौरान, नगर मंडल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित किया गया कि, पार्टी द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों व अभियानों की रूपरेखा को पेश किया जाए एवं पार्टी द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तर पर तथा मण्डल स्तर पर कार्यसमिति की बैठकें आयोजित कराई जाएं एवं सभी बूथों पर पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता आम जनता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनेगें. बैठक में यह तय किया गया कि, प्रत्येक बूथ समिति का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. पार्टी के मण्डल से लेकर प्रदेश पदाधिकारी तथा मंत्री, सांसद, विधायक, आयोगों, निगमों, बोर्डो के अध्यक्ष व सदस्य, नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य नगर के सभी शक्तिकेन्द्रों पर पहुंचकर बूथ समितियों का भौतिक सत्यापन करेगें.
वहां उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि, भारतीय जनता पार्टी की इस कार्यसमिति की बूथ प्रबंधन बैठक में संगठन की आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को पटल पर रखते हुए हमें पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य करते रहना है. जिससे की बूथ स्तर की संरचना और भी मजबूत बन सके. बता दे कि, प्रदेश के सभी ब्लाकों में पार्टी के चुने हुए प्रधान व बीडीसी सदस्यों का ब्लाक स्तर पर अभिनंदन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रारूप में आगामी दिनों में राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के सम्मान की योजना भी सम्मिलित है. इसी रूपरेखा का अनुसरण करते हुए शक्ति केंद्र प्रभारी प्रवासी संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों के द्वारा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर बूथ प्रबंधन की प्रक्रिया को पूर्ण किया.