उत्तर प्रदेश के अनवरत विकास की उत्तरोतर गति के संकल्प के साथ योगी मंत्रिमंडल 2.0 में सभी शामिल मंत्रीगणों ने आज राष्ट्रवाद, सुशासन, सुरक्षा और विकास की शपथ ग्रहण की। इस नई शुरुआत में लिए भाजपा नेता कालीचरण रैकवार ने सभी नवनिर्वाचित मंत्रीगणों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिए यह गौरव का क्षण है, हमारी पार्टी सफलता का एक नया अध्याय रचने जा रही है और यह समय हम सभी के लिए यादगार रहेगा।
गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को बड़ी संख्या में मंत्रीगणों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ उपमुखमंत्री के तौर पर केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने शपथ ग्रहण की। वहीं सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। वहीं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, सक्सेना, जे.पी.एस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु और राज्यमंत्रियों की फेहरिस्त में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम को शामिल किया गया।