महोबा के कबराई क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के तहत कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से मछुआरा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कालीचरण रैकवार ने आज चित्रकूट की पावन धरा में भगवान श्री कामतानाथ सरकार जी के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद इस पवित्र धार्मिक स्थल के बारे में जानकारी देते हुए कालीचरण रैकवार ने बताया कि कामदगिरी पर्वत की तलहटी में बसा यह धाम चित्रकूट के सबसे विशेष धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां भगवान राम के ही स्वरूप कामतनाथ विराजमान हैं। यहाँ कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुगण एकत्रित होते हैं। पांच किलोमीटर की इस परिक्रमा को पूरा करने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। कामदगिरी पर्वत पर भगवान श्री कामतानाथ सरकार के अतिरिक्त चरण-पादुका मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, पीली कोठी, राम-मुहल्ला, मुखारबिंदु इत्यादि जैसे अनेकों धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं।