कालीचरण रैकवार-ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान पुण्यतिथि ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी पुण्यतिथि ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था | बचपन से ही उन्हें समाजसेवा करने की इच्छा रही , उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी भागीदारी ली |