दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी की जंयती हम 10 नबंवर को मनाते हैं। ये भारत के राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता थे। दत्तोपंत
जी ठेंगड़ी अपने बाल्यकाल से ही, संघ शाखा में जाया करते थे। दिसम्बर, वर्धा जिले के शीत शिविर में पहली बार परम पूज्य डॉक्टरजी के दर्शन किये
और उनका उद्बोधन सुनने का सौभाग्य मिला। नागपुर में अध्यनरत रहने तथा माननीय
मोरोपंत जी से मित्रता के कारण दत्तोपंत जी को परम पूजनीय डॉक्टर जी को प्रत्यक्ष
देखने, सुनने का अनेक बार सौभाग्य प्राप्त हुआ।