मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आठ सफल वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब कल्याण मेला का आयोजन समस्त प्रदेश में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महोबा जनपद में गरीब कल्याण मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जिला व महानगर क्षेत्र के लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार सहकारिता मंत्री माननीय जीएस राठौर, ऊर्जा राज्य मंत्री माननीय सुवेन्द्र सिंह तोमर, जिला प्रभारी रामनरेश तिवारी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी के द्वारा संबोधित किया गया। जनसभा के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराया गया।
इस कार्यक्रम में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के मछुआरा प्रकोष्ठ में सह-संयोजक कालीचरण रैकवार के साथ साथ भाजपा के जनप्रतनिधियों, पदाधिकारियों, समस्त प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही। बताते चलें कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 10 जून को गरीब कल्याण मेला का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किए जा रहे हैं। गरीब कल्याण मेला के माध्यम से बड़ी संख्या में लाभार्थियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू करवाते हुए उनका लाभ दिलाया जाएगा।