भारतीय जनता पार्टी महोबा नगर मंडल के अंतर्गत आज शक्ति केंद्र ऊदल चौक एवं गांधीनगर शक्ति केंद्र की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के अंतर्गत कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से मत्स्य प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक एवं नगर मंडल प्रभारी कालीचरण रैकवार ने उपस्थित मान्यगणों के साथ लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अहम चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के आगामी चुनाव को लेकर कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वहीं प्रदेश स्तर से लेकर बूथ तक के कार्यक्रमों की जानकारी भी सदस्यों के साथ साझा की गई। कालीचरण जी ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में, मंडल कार्यसमिति बैठक, टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य स्वयंसेवक योजना, प्रधानमंत्री के मन की बात, प्रधान बीटीसी जिला पंचायत सदस्य अभिनंदन, ब्लॉक एवं पंचायत अध्यक्ष अभिनंदन, गरीब कल्याण वितरण योजना, बूथ समिति सत्यापन एवं मतदाता सूची कार्यक्रम प्रदेश संगठन द्वारा तय किए जायेंगे, जिन्हें क्रियान्वित करने में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी।
बैठक के तहत कालीचरण जी ने कहा, कि त्रिस्तरीय आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में, जीत निश्चित तौर पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही होगी। मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ पारदर्शिता रखते हुए, पात्र व्यक्ति को ही योजनाओं का पूर्ण लाभ दिया जा रहा है, इसमें मुख्य योजनाएं मुख्यमंत्री बाल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुफ्त कोचिंग अभ्युदय योजना, वृद्ध अवस्था किसान पेंशन योजना आदि हैं।