क्षेत्रीय संयोजक भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता कालीचरन रैकवार जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ में ₹50 लाख तक की परियोजनाओं की स्थापना में परियोजना लागत का 15 से 35% तक और ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ में ₹25 लाख तक की परियोजनाओं के लिए 25% तक अनुदान देने की व्यवस्था है। इसी प्रकार ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के अंतर्गत वित्त पोषण योजना में परियोजना लागत का 10 से 25% तक का अनुदान अधिकतम ₹20 लाख की सीमा तक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।