भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज मंगलवार को महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले जी की जयंती सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मनाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट के सांसद श्री आरके सिंह जी पटेल एवं महोबा जिला के यशस्वी जिला अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद श्री जितेंद्र जी, जिला पंचायत सदस्य श्री जेपी अनुरागी जी, महोबा मंडल अध्यक्ष कौशल शर्मा जी, सह संयोजक (कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, मत्स्य प्रकोष्ठ) कालीचरण रैकवार जी एवं पार्टी के सभी मोर्चा के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौजूद अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सामाजिक न्याय सप्ताह 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 196वीं जयंती पर भाजपा जिला कार्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। भारत में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले ज्योतिबा फूले जी ने गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और उन्होंने देश में महिला शिक्षा को प्रमुखता से बढ़ावा दिया।