क्षेत्रीय संयोजक भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता कालीचरण रैकवार जी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है।
15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की थी। अब तक देशभर में एक करोड़ से अधिक नागरिक इस अभियान से जुड़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक 37 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हो चुके हैं। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' सरकार और जनता के बीच संबंधों को मजबूत आधार देने का सशक्त और परिवर्तनकारी अभियान है।
इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए 'ऑन द स्पॉट' रजिस्ट्रेशन, ड्रोन दीदी अभियान के तहत ड्रोन वितरण, शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार खासकर महिला केंद्रित योजनाओं के लिए जागरुकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।