नया लक्ष्य, नई सोच, नई दृष्टि के साथ नए कार्यों का नया आह्वान
कालीचरण रैकवार के साथ..
आल्हा और ऊदल की वीरता के किस्सों को अपने हृदय में समेटे उत्तर प्रदेश का छोटा सा जिला महोबा अपने गौरवान्वित इतिहास के लिए जाना जाता है। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थापित यह नगरी प्राचीन काल में "महोत्सव नगर" कहलाती थी, जिसने पहले राजपूतों और फिर चंदेलों के शासन काल में प्रगति पाई। जैन तीर्थंकर, शिव तांडव मंदिर, खकरा मठ शिव मंदिर, गोखार पहाड़ियाँ आदि के लिए प्रसिद्ध महोबा जिले के चहुंमुखी विकास, नवनिर्माण व नए अवसरों से यहां के निवासियों को लाभान्वित करने को जनसेवक कालीचरण रैकवार निरंतर संघर्षशील हैं।